मो.फारुक संवाददाता ।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) उच्च प्राथमिक विद्यालय जोरावरगंज की छात्रा जूही ने राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में जिले में 17 वीं रैंक प्राप्त किया है।
विकास खंड असोहा की ग्राम पंचायत जोरावरगंज निवासी पिता इशाक की पुत्री जूही ने योग्यता आधारित परीक्षा में अपनी माता रेशमा बानो व पिता इशाक एवं जनपद का नाम रौशन किया है। मां रेशमा बानो ने बताया कि बेटी ने मेरा व अपने गुरुओं व जनपद का नाम रोशन किया जिससे खुशी महसूस हुई है।