आईपीएल सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज सिंह /जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद बर्मा,पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कशवानी द्वारा जुआ,सट्टा एवं आईपीएल मैच में हार जीत का दांव खिलाने एवं लगाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। और बताया गया है 06 मई 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहुल कटरे के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थानों से 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
केस नंबर 01-
थाना देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बुंदेलखंड फर्नीचर के पास एक व्यक्ति अपनी ब्रेज़ा कार में बैठकर आईपीएल सट्टा खेल रहा है। उक्त सूचना पर रेड कार्यवाही में एक व्यक्ति मोबाइल पर आईपीएल सट्टा खेलता पाया गया,ंंजिसने अपना नाम राजा खान पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी तखा थाना देहात बताया। पूंछ-तांछ में उसने बताया कि वो आईपीएल सट्टा की आईडी शेख सराफत से कमीशन पर लेकर लोगों को देकर खिलवाता हूं। जिस पर पुलिस ने शेख शराफत पिता शेख सलमान निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़ को पकड़ा जिसके मोबाइल को चैक करने पर आईपीएल ऑनलाइन सट्टा की एजेंट आईडी पाई गई उक्त आईडी के बारे में पूंछने पर उसके द्वारा बताया गया कि आईपीएल की एजेंट आईडी रियाज खान से लेता है, और अन्य लोगों को खेलने हेतु कमीशन पर देता है। जिसके पश्चात रियाज पिता शेख सत्तार खान निवासी जेल के सामने बाली गली टीकमगढ़ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मोबाइल चैक कर पूंछतांछ की गई जिसके मोबाइल में आईपीएल सट्टा की एजेंट आईडी एवं क्लाइंट आईडी पाई गई। उक्त के संबंध में पूंछतांछ पर रियाज के द्वारा बताया गया कि वह आईपीएल सट्टा खिलाने का काम करता है।
केस नंबर 2-
मुखबिर की सूचना पर भगतनगर कॉलोनी रोड पर एक व्यक्ति दीपक कुशवाहा पिता जानकी कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी अस्पताल के पीछे दिगौड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके मोबाइल को चैक किया गया जिसमें वह आईपीएल सट्टा खेलते हुए पाया गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह उक्त आईपीएल सट्टा खेलने की आईडी कौशलेंद्र परमार निवासी दिगौड़ा से लेता है और कौशलेंद्र भी जेएमके कॉलोनी के पास टीकमगढ़ में आईपीएल सट्टा खेल रहा है जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल कौशलेंद्र परमार पिता राजेंद्र सिंह परमार निवासी दिगौड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके मोबाइल चैक किया गया तो आईपीएल सट्टा खेलने और खिलाने की आइडिया पाई गई।
केस नंबर 03-
मुखबिर की सूचना पर अन्नतपुरा तालाब के पास से रवि पिता प्रेमनारायण साहू उम्र 31 साल निवासी बल्देवगढ़ को मटका सट्टा खेलते एवं खिलाते पाए जाने पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गई। बताया गया है कि उक्त सभीआरोपियों से ₹97130/- रूपए नगद एवं एक ब्रेजा कार,एक हुंडई औरा कार ,एक होंडा पैशन मोटरसाइकिल कुल मशरुका ₹13,50000/- एवं उक्त आरोपियों के बैंक खातों में आईपीएल खेलने और खिलाने की जमा रकम कुल ₹4,02605/- एवं 06 मोबाइल कीमती ₹1,05800 इस प्रकार उक्त आरोपियों से कुल मशरुका ₹19,55,535 /- जप्त व सीज कराया गया। इस कार्यवाही में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रवि गुप्ता ,उप निरीक्षक मयंक नगायच(साइबर सेल),उप निरीक्षक वीणा विश्वकर्मा,अनुजा मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक रेवाराम,प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा,रज्जन रैकवार,पुष्पेंद्र यादव,आनंद सुडेले,अभय मिश्रा,महिला प्रधान आरक्षक ज्योति यादव,आरक्षक रीतेश मिश्रा,जुलज सिंह परिहार ,शुभंजय सिंह,दीपांश व्यास,राघवेंद्र शर्मा,मनोज नायक,अवनीश पुरी,दीपचंद्र अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है –
पुलिस अधीक्षक रोहित काशबानी दिल से धन्यवाद,जो आईपीएल सट्टा वाले माफियाओं पर कार्यवाही की। टीकमगढ़ की जनता की ओर से बधाई शुभकामनांए अभी टीपू सुलतान सहित कुछ ओरों पर भी कार्यवाही हो-राकेश गिरी पूर्व विधायक टीकमगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...