मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सख्ती बरतना शुरू कर दी है।मंगलवार को एसपी के निर्देश पर यातायात प्रभारी कैलाश पटेल ने शहर के प्रमुख रास्तों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी के लिए बैरिकेड्स लगाए। आज शाम 4 बजे शहर में अनाउंसमेंट करा कर दुकानदारों को सड़क पर सामान नहीं रखने की हिदायत दी।यातायात प्रभारी ने बताया कि करीब 3 माह पहले शहर के चारों ओर प्रमुख रास्तों पर बैरिकेट्स लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था। कुछ सड़कों पर मिट्टी से भरे ड्रम रखे गए थे। ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जा सके। कुछ सड़कों पर रखे ड्रम क्षतिग्रस्त हो गए थे। आज एक बार फिर बैरिकेट्स और ड्रमों को व्यवस्थित किया गया। इसके अलावा शहर में भ्रमण कर दुकानदारों को सड़क पर समान नहीं रखने की हिदायत दी गई। मुख्य बाजार में सड़क पर लगे फल और सब्जी के ठेलों को हटाया गया। यातायात प्रभारी ने शहर में अनाउंसमेंट करा कर कहा कि दोबारा सड़क पर सामान रखने और ठेला लगाने पर जप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बाजार में बार-बार लग रहा जाम
शहर के प्रमुख चौराहों और मुख्य बाजार में हर दिन भर-भर जाम लग रहा है। यातायात समिति की बैठक में मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। कुछ सड़कों को वन वे करने का प्लान बनाया गया था। कुछ दिनों तक व्यवस्था चली, लेकिन एक बार फिर यातायात व्यवस्था गडबडा गई है।