शिक्षक लोकल बॉडी विधिक सेवा समिति छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202438637 के तत्वाधान में गूगल मीट के द्वारा राज्य के एल बी संवर्ग शिक्षकों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में प्रमुख वक्ता एवं समिति के प्रांत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल जी के अध्यक्षता में शिक्षक एल बी संवर्ग साथियों की विभिन्न समस्याओं को चिन्हांकित किया गया। साथियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का भी श्री पटेल ने एक-एक करके तथ्यात्मक रूप से जानकारी दीए। उच्च न्यायालय में लंबित प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि की गणना कर पुरानी पेंशन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 के हित लाभ भुगतान हेतु दायर याचिकाओं की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया गया। समिति के प्रयासों से बस्तर, सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से सेवारत तथा सेवा निवृत शिक्षक एलबी संवर्ग की अलग अलग याचिकाओं पर चर्चा की गई। इन याचिकाओं में लिखित तथ्यात्मक दस्तावेजों /हाई कोर्ट /सुप्रीम कोर्ट सुप्रा केसों के निर्देश को याचिकाओं के साथ संलग्न करने की जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ में जितने भी शिक्षक एलबी संवर्ग साथी सेवा निवृत हो चुके हैं लेकिन उनकी ओर से उच्च न्यायालय में याचिका नहीं लगी है उन सबको पता लगाकर व्यक्तिगत याचिका लगवाने का प्रयास करना, दिवंगत साथियों के परिवार को परिवार पेंशन स्वीकृत कराना, सेवा पुस्तिका सत्यापन, सीजी पीएफ बुक का संधारण आदिवासी उप क्षेत्र में 10 अतिरिक्त अर्जित अवकाश स्वीकृत कराना, शिक्षक पंचायत अवधि का लंबित CPS राशि जमा कराना आदि कार्य को प्राथमिकता से करने हेतु प्रशासनिक एवं विधिक रूप से अंजाम देना समिति का, राज्य का, जिला एवं ब्लॉक, संकुल स्तर पर गठन कर सदस्यता शुल्क प्राप्त करना ।प्रांत, जिला ,ब्लाक स्तर पर बैंक खाता संचालन करना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से राजेंद्र पटेल, गोपेंद्र सिंह शार्दुल, सूरज निर्मलकर ,केदारनाथ शर्मा, निर्मल यादव, फूल सिंह, सत्यनारायण सोनवानी, रियाज अंसारी, तेलम धमैया, उदय सिंह बघेल दिलीप गुप्ता,ज्वाला प्रसाद गुप्ता,शरद कुमार गुप्ता,प्रकाशमणि देवांगन,बालकृष्ण गुप्ता,भीमोराम भास्कर, जानीराम साहू,तिरिथ राम भागीरथी रूक्मणी जायसवाल,तारामणि रजवाड़े आदि ने भाग लिया।
उपकार केशरवानी….