खतरों के बीच लोगों की जान नगर पालिका की गलती के कारण हो सकता है हादसा- विद्युत विभाग

मनोज सिंह /जिला ब्यूरो

टीकमगढ़। शहर में लोगों की सुविधा के लिये बनाये गये टॉयलेट लोगों की जान पर भारी पड सकते हैं, मामला शहर के पुरानी तहसील का है जहां नगर पालिका ने तीन ट्रांसफार्मर से सटकर सार्वजनिक टॉयलेट बना दिया है। विद्युत विभाग के अधिकारी इस मामले में नगर पालिका की गलती बता रहे हैं।
वीडियो में देख रहे आप टॉयलेट हाउस टीकमगढ़ शहर के पुरानी तहसील इलाके के है जिन उपयोग लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर उपयोग करना पड़ रहा है। यह टॉयलेट हाउस हाई वोल्टज तीन ट्रांसफार्मर के सटकर बनाये गये हैं, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस टॉयलेट पर छत भी नही है, ऐसे में कोई शार्ट सर्किट होता है तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में आस पास के दुकानदारों से बात की तो उन्होने बताया कि इस इलाके में टॉयलेट की कोई अन्य व्यवस्था न होने के कारण उन्हे मजबूरी में इस का इस्तेमाल करना पड़ता है, लोगों का कहना है कि उन्हे शार्ट सर्किट का खतरा लगा रहता है और कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन कोई भी कार्यवाही अभी तक नही हुई है।
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी श्री त्यागी से बात की तो उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर पहले से लगे हुये हैं ऐसे में वहां टॉयलेट बनाना नगर पालिका परिषद की गलती है और इस संबंध में वह नगर पालिका को पत्र लिखेगें

*इनका कहना है- विद्युत विभाग अधिकारी शुभम त्यागी*

टॉयलेट का निर्माण कार्य नगर पालिका ने करवाया है ऐसे में क्या उन्होने खतरे के बारे बिना सोचे ही बना दिया गया, इस बारे में जानकारी के लिये जब सीएमओ गीता मांझी से बात करने की कोशिश तब उन्होने समय देने के बावजूद भी मामले पर कुछ भी बोलने से बचती दिखी। नगर पालिका चुप्पी इस मामले पर कई सवाल खडे करते हैं,

*क्या नगर पालिका को लोगों की जान की कोई परवाह नही है ?*

*क्या लोगों को टॉयलेट जैसी बेसिक सुविधा के लिये जान खतरे में डालना होगी ?*

*इस समस्या को नगर पालिका अभी तक नजरअंदाज क्यों करती रही?*

*अगर कोई हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार?*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...