मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।जिले के बड़ागांव तहसील के नगारा गांव में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों का गुरुवार को भी इलाज जारी रहा। गांव के प्राइमरी स्कूल में आज भी शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया गया।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने हरिजन बस्ती में नया हैंडपंप लगवा दिया है। लोगों से हैंडपंप का पानी पीने की अपील की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज एक बार फिर घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की।
ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके
बड़ागांव बीएमओ शांतनु दीक्षित ने बताया कि पिछले तीन दिनों से प्राइमरी स्कूल में शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है। ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार रात में पांच लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिस कुएं का पानी पीकर लोग बीमार हुए थे, उसके पानी का इस्तेमाल करने पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हरिजन बस्ती में हैंडपंप लगा
आज पीएचई विभाग ने नया नलकूप खनन कर हरिजन बस्ती में हैंडपंप लगा दिया है। लोगों से हैंडपंप का पानी पीने की अपील की गई है। सीएमएचओ डॉक्टर पीके माहौर ने बताया कि आज एक बार फिर अधिकारी गांव में पहुंचे और लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 35 लोग उल्टी दस्त की बीमारी से पीड़ित थे।
उपचार के बाद ज्यादातर लोगों की हालत में सुधार आया है। जिस कुएं का पानी पीकर लोग बीमार हुए थे, उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है। पीएचई विभाग ने पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा है। एसडीएम लोकेंद्र
सिंह ने बताया कि गांव में अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की टीम तैनात की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। आज भी पीड़ित मरीजों का प्राइमरी स्कूल में इलाज किया गया।