पांचवी पास चपरासी,हाउस टैक्स की रसीदो, व्यापार लाइसेंस की रसीदो का घोटालेबाज हुआ है सेनेटरी इंस्पेक्टर एवःअतिक्रमण प्रभारी, संविदा सफाई कर्म चारी बना हुआ है डीजल पैट्रोल वितरण प्रभारी , फॉगिंग प्रभारी,मेंटीनेंस प्रभारी,एवं ड्राइवर इंचार्ज, 15 वर्ष से लगातार जलकल प्रभारी अपने पद पर आसीन है। सरकारी पाइप,ट्यूबवेलों की मोटर आदि बेचने का भी है गुनहगार। गृहकर प्रभारी पर भी स्टोर विग्यान शुल्क आदि जैसे महत्वपूर्ण प्रभार लगातार इनके आकाओ की मेहरबानी से लगातार हैं प्रधान लिपिक जैसे भी पद लगातार बिके हुए हैं। टैक्स वसूली का कार्य भी पूर्व में गडढे खोदने वालों तक को दे रखा है। मलाई व कमाई के पदों पर मुख्य तः दो जातियों के लोग एवं महा घोटालेबाज ही आसीन है। इसके विपरीत ईमानदार, मेहनती,लगन शील, निष्ठावान ,कर्मठ,समर्पित,एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करने वाले कर्मीयो का हो रहा है उत्पीड़न, एवं उन्हें मानसिक आर्थिक प्रताड़ित किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाऐ अव्यवस्थित होने के कारण एवं भ्रष्ट कर्मचारियो को प्रभार देने के कारण हमारे परम आदरणीय सम्मानीय वंदनीय मा0 योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री जी की पारदर्शी सुशासन, निष्पक्ष न्याय एवं कार्य प्रणाली एवं उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त,भयमुक्त छवि व नीतियों को पलीता लगाया जा रहा है।