*कन्नौज लोकसभा सीट पर सपा सुपीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 37 राउंड की मतगणना के बाद मिली ऐतिहासिक जीत*
■ *सपा सुपीमों व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिले 640207 वोट*
■ *निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सुब्रत पाठक को मिले 470131व बीएसपी के इमरान बिन जफर को मिले 81471 वोट*
■ *अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से 1 लाख 70 हजार 076 वोटों से विजेता घोषित*
■ *लोकसभा कन्नौज चुनाव के समर में बीजेपी और बीएसपी सहित कुल 15 प्रत्याशी थे मैदान में*
■ *बीजेपी प्रत्याशी ने किया पीछा, लेकिन पहले राउंड से ही पिछड़ने का सिलसिला हो गया शुरू*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक/
संदीप शर्मा /संवादसूत्र
दैनिक अमर स्तम्भ
कानपुर
उप्र की राजनीति का प्रमुख केंद्र बिंदु बनी कन्नौज लोकसभा चुनाव महासमर की मतगणना भारी प्रशासनिक बंदोबस्त के साथ 37 राउंड के बाद आखिर मंगलवार की देर सायं पूरी हो गई।
अत्यंत रोचक चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा से विजेता घोषित किये गये हैं।
दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक जबकि तीसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी इमरान बिन जफर रहे।
जीत का सेहरा अखिलेश के सर पर सजा तो जीत का प्रमाणपत्र उनके प्रतिनिधियों ने जिले के निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त किया,
इस बार कन्नौज का लोकसभा चुनाव सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का माना जा रहा था,यहां की सीट बरकरार रखने के लिए भाजपा हाई कमान ने भरपूर जोर आजमाइश की थी,इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया व चुनाव सभाएं कीं,जिससे पहले लगता था कि भाजपा कन्नौज लोकसभा सीट बैक कर लेगी या सपा को कड़ी टक्कर देगी,लेकिन चुनाव के दौरान कमाल हो गया और कमल कमजोर हो गया, और जैसे ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई तो सपा के पक्ष में वोटों की बारिश शुरू हो गई।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई तो सपा के पक्ष में माहौल बनना शुरू हो गया।
पोस्टल बैलेट में सपा को 2085 मत, भाजपा के सुब्रत को 1239 वोट, बीएसपी के इमरान बिन जफर को 168 वोट मिले।
इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में अन्य 12 प्रत्याशियों में आलोक वर्मा को 8 मत, प्रमोद यादव को 3 मत, शैलेंद्र कुमार को 10 सुनीत को एक, सुभाष चंद्र को 2, इरफान अली को 7, पुरुषोत्तम तिवारी को 2, भानू प्रताप दोहरे को 2, यादवेंद्र किशोर को 1, राज कठेरिया को 1,ललित कुमारी को 5, सिनोद कुमार को 5,नोटा को 13 मत दिये गये।
इसी प्रकार पोस्टल बैलेट में निरस्त मतों की संख्या 342 रही। इस प्रकार कुल 3890 मतों का प्रयोग पोस्टल बैलेट से हुआ।
अब लोकसभा चुनाव में उपरोक्त क्रम से ही प्रत्याशियों में अखिलेश को लोकसभा चुनाव में 640207 वोट, बीजेपी के सुब्रत को 470131 वोट, बीएसपी के इमरान को 81471 वोट, आलोक वर्मा को 4484 वोट, प्रमोद यादव को 557 वोट, शैलेंद्र कुमार को 1141 वोट, सुनील को 738 वोट, सुभाष चंद्र को 799 वोट, इरफान अली को 463 वोट,पुरुषोत्तम तिवारी को 541वोट, भानू प्रताप दोहरे को 1430 वोट, यादवेंद्र किशोर को 1061 वोट, राज कठेरिया को 1463 वोट, ललित कुमारी को 3262वोट, शिनोद को 1732 वोट मिले।
नोटा का भी इस्तेमाल मतदाताओं ने किया। इस पर 4805 वोट डाले गये।
इस प्रकार 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 1214285 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इधर कन्नौज लोकसभा पर सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव की ऐतिहासिक जीत से संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में भारी जश्न का माहौल है,समाजवादी पार्टी का हर कार्य कर्ता व गठबंधन दलों के नेता व मतदाता अच्छे खासे खुश नजर आ रहे हैं,अखिलेश यादव की ऐतिहासिक जीत से कार्यकर्ताओं में खुशियां मनाने के दौर जारी हैं।।