जयपुर- दिनांक 10.06.2024 को स्वयंसेवी संस्था आसरा फ़ाउंडेशन जयपुर द्वारा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर जिला तथा पारदर्शिता स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में बास बदनपुरा में पारदर्शिता संस्था के सेंटर पर समुदाय की बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर तथा सुरक्षा सत्र का आयोजन किया गया l जिसका उद्देश्य बालिकाओं के लिए समुदाय मे सुरक्षा के मिशन को लेकर उन्हें जागरूक करना रहा| आसरा से पूजा कुमारी शर्मा ने तीन सत्रों में कुल लगभग 60 बच्चों को गुड टच बैड टच, विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया l पारदर्शिता से कार्यक्रम में तरमीन, हिना, गणपत, नाजमा तथा आफरीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूजा ने बालिकाओं को अच्छे सुरक्षित और बुरे स्पर्श में फ़र्क़ बताया तथा बताया कि बच्चों को कभी भी कोई गलत स्पर्श करे तो वे तुरंत अपने माता पिता अथवा शिक्षकों को इस बारे में बताएं या हमे बताए |