जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
प्रयागराज – विश्व विख्यात संगम नगरी प्रयागराज में रविवार, दिनाँक 30 जून 2024 को ‘काव्यामृत कोष साहित्यिक संस्था’ के द्वारा ‘स्वर काव्य समागम’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के साहित्यकार उक्त आयोजन में काव्य आहुति देने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।संस्था की संस्थापिका प्रीती एच प्रसाद और उनकी संयोजन टीम द्वारा किया गया है। प्रीती एच उपाध्याय ने बताया कि उक्त आयोजन गत कई वर्षों से देश के विविध शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के आयोजन के लिए मां गंगा की नगरी प्रयागराज शहर का चयन किया गया है। उक्त साहित्यिक कार्यक्रम का सफल संचालन साक्षी सिंह द्वारा और व्यवस्था का कार्य अभिषेक मिश्रा और उनके सहयोगी प्रमोद प्रजापति आकाश राघव द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के श्रेष्ठ कवि व कवयित्रियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है काव्य समारोह के पश्चात् वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘वृक्ष पुरुष मनोज उपाध्याय, विकास प्राधिकरण प्रयागराज के उद्यान निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ,शशि भूषण मिश्रा, प्रयागराज के मशहूर शायर शाहिद सफ़र, वाह भाई वाह फेम कवि हास्य आशीष तिवारी ‘निर्मल’ की गरिमाम उपस्थिति’कटोरी पार्क’ में किया जाएगा।