चोरी गये इंजन का सफल अनावरण,घंटा चोर गये जेल
रवेन्द्र जादौन दैनिक ़अमर स्तम्भ
एटा/सकरौली – थाना सकरौली पुलिस को मिली सफलता, थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 69/24 धारा 379 भादवि में चोरी गये इंजन के साथ मुकदमे का सफल अनावरण करते हुये मय चोरी गये माल के गिरफ्तार कर भेजा जेल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक धंनजय सिंह कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी दोहरे के मार्गदर्शन व कुशल नेतृत्व में थाना सकरौली पुलिस द्वारा थाना सकरौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 69/24 धारा 379 भादवि इंजन चोरी के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त गण राकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 नगला छौकर थाना सकरौली एटा व दिनेश पुत्र निरजंन सिंह नि0 नगला छौंकर थाना सकरौली एटा को मय माल दो पीस हैड और फिट इंजन के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त राकेश से उपरोक्त के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया यतेन्द्र उर्फ नहना पुत्र राधेश्याम व रवी पुत्र जुगेन्द्र सिंह नि0 नगला छौकर थाना सकरौली एटा के साथ मिलकर ग्राम नगला छौकर व ग्राम इसौली थाना सकरौली में मन्दिरों से घण्टों की चौरी की है। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 51/24 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 54/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। थाना क्षेत्र अवागढ व थाना क्षेत्र जलेसर में घण्टे चोरी किये थे तथा थाना अवागढ व थाना जलेसर पर भी घण्टे चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. राकेश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला छौंकर थाना सकरौली जनपद एटा – गिरफ्तार
2. दिनेश पुत्र निरजंन सिंह निवासी नगला छौंकर थाना सकरौली एटा -गिरफ्तार
3. यतेन्द्र उर्फ नहना पुत्र राधेश्याम नि0 नगला छौकर थाना सकरौली एटा- प्रकाश में
4. रवी पुत्र जुगेन्द्र सिंह नि0 नगला छौकर थाना सकरौली एटा –प्रकाश में
बरामदगीः-
1- दो पीस हैड और फिट इंजन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ नरेश कुमार जादौन
2. उ0नि0 विपिन कुमार भाटी
3. हे0का0 106 मुकेश
4. का0 1030 सन्तरपाल