भोपाल सिंह
बिजनौर :- जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज दोपहर 12ः00 कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध जनपद स्तरीय इंप्लीमेंटिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। अंकित कुमार अग्रवाल जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजना में ग्राम स्तर पर पंचायत सहायकों का सहयोग लेने तथा कैम्पों के आयोजन से पूर्व फार्मर रजिस्ट्री के विषय में सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण अवश्य दिलाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा गूगल मीट पर बैठक से जुडे़ सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिनांक 05 जुलाई,2024 तक प्रत्येक दशा में लेखपालों को ग्रामों का आवंटन करते हुए सूची प्रभारी अधिकारी (भूलेख) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये, ताकि दिनांक 08जुलाई, 2024 से प्रारम्भ किये जा रहे फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों का सफल आयोजन किया जा सके।जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए फार्मर रजिस्ट्री कैम्पों के आयोजन का कार्य दिनांक 08 जुलाई,2024 से 31जुलाई,2024 तक ग्राम पंचायतवार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कैम्पों में कृषि विभाग के तकनीकी क्षेत्रीय कर्मचारी प्राविधिक सहायक(ए0टी0एम0) बी0टी0एम0ए गन्ना विभाग एवं उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों तथा पंचायत विभाग के पंचायत सहायकों/ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा ऐप के माध्यम से कृषक से संबंधित सभी सामान्य जानकारी (डिटेल) फीड करते हुए आधार बेस ई0के0वाई0सी0/ई-सहमति प्राप्त करें तथा कृषकों के सभी गाटो को एक साथ लिंक करने का कार्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा ऐप के माध्यम से किया जाये, ताकि कृषक की एफआईडी 24 घण्टें में जनरेट हो जाए।