सर्पदंश से महिला की मौत, परीवार में मचा कोहराम
सर्पदंश से महिला की मौत, परीवार में मचा कोहराम
रवेन्द्र जादौन पत्रकार की खास रिपोर्ट
एटा/ जलेसर- मानसून की प्रथम बरसात से मनुष्यों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली है वहीं कुछ परिवारों पर मुशीबत लेकर टूट पडी़ है। ऊमस भरी गर्मी से व्याकुल होकर सर्प(नाग) बाहर निकलने लगे हैं । अचानक निकले सांपों के कारण आदमियों में भय व्याप्त है। सर्प दंश की घटर्नाओं की खबरों को सुनकर एवं पढकर और अधिक मन में डर बैठ गया है।
घटना थाना कोतवाली जलेसर के ग्राम अताउल्लापुर की है जहां एक महिला सुबह अपने घर में साफ सफाई करने के उद्देश्य से झाडू लगा रही थी तभी अचानक सर्प ने उंगली में काट लिया । आनन फानन में खबर पूरे गांव में फैल गयी। सभ्रान्त लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर ले जाकर इलाज के लिए भरती कर दिया। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्साधिकारी नेजिलाअस्पताल एटा के लिये रैफर कर दिया। एटा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला शकुन्तला देवी पत्नी महावीर सिंह ने दम तोडृ दिया। परिवारीजन मृतिका को लेकर गांव आ गये। गांव आकर सलाह मशवरा करते हुए पुलिस प्रशासन के साथ उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया। कुछ ही देर में तहसील व पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच गया और शव का पंचनामा भरवाकर शव विच्छेदन गृह एटा भेज दिया गया है। प्रशासन ने शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिलाया है।परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।