महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / आज दिनांक 01.07.2024 से लागू हो रहे तीन नये आपराधिक कानून के सम्बन्ध में पुलिस लाइन, कानपुर देहात में आयोजित कार्यक्रम में एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर उपस्थित समाज के गणमान्य/संभ्रान्त नागरिकों, छात्र/छात्राओं आदि को नये कानूनों के बारे में जागरूक करते हुये अवगत कराया कि नये कानून एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक है, जो सामाजिक गतिशीलता को प्रदर्शित करता है। नये कानून दण्ड आधारित न होकर न्याय आधारित हैं। ये सुधार समाज की उभरती गतिशीलता के सार को पकड़ते हुए केवल सजा से ध्यान हटाकर सच्चे न्याय की ओर ले जाते हैं।