राजपुरोहित समाज का छात्रावास तैयार, मुख्यमंत्री कल करेंगे उद्घाटन

जयपुर। प्रदेश के राजपुरोहित समाज के होनहार विद्यार्थियों को अब राजधानी जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आवास-भोजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
श्री राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति, जोधपुर और राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन
ने समाज के विद्यार्थियों के लिए सिरसी रोड पर महाराणा प्रताप रोड की सुखीजा विहार कॉलोनी में दो मंजिला राजपुरोहित छात्रावास (राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जयपुर) का निर्माण करवाया है। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी विकास राजपुरोहित और पुलिस अधिकारी राजेन्द्र कालूसिंह के विशेष प्रयासों से निर्मित छात्रावास के लिए राजपुरोहित समाज के भामाशाहों ने बढ़-चढक़र सहयोग किया है। छात्रावास में चालीस कमरे हंै। एक डिजीटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास रूम भी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी यहां रह सकेंगे। आवास और कोचिंग व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मीडिया प्रभारी जगदीश बसंत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी रविवार, 7 जुलाई को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक चलने वाले उद्घाटन समारोह में छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन जीरावल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित फंूगणी, पूर्व विधायक शंकर सिंह बसंत, विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी, महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता भंवर सिंह मादा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. जोगेन्द्र सिंह सिलोर, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, गौ सेवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सुमेर सिंह कनोडिया उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता मनोज मोटाजी करेंगे। इनके अलावा श्री राजपुरोहित छात्रावास समिति,जोधपुर, राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन के पदाधिकारी, राजपुरोहित समाज के जनप्रतिनिधि, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, शिक्षाविद्, राजपुरोहित समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
आज हवन-रामायण के अखंड पाठ:
छात्रावास के उद्घाटन समारोह से पूर्व शनिवार, 6 जुलाई को सुबह नौ से बारह बजे तक 11 कुुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के मुख्य ट्रस्टी धर्मसिंह राजावत के निर्देशन में पांच विद्वानों की टोली यज्ञ संपन्न कराएंगी। इससे पूर्व सुबह आठ बजे रामचरितमानस के अखंड पाठ शुरू होंगे जिनका समापन सात जुलाई को होगा। शनिवार रात्रि आठ बजे से भजन संध्या होगी। मनीष राजपुरोहित की अगुवाई में शुक्रवार को यज्ञ और धार्मिक कार्यक्रमों की की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

मिलेगा संतों का सान्निध्य:
उद्घाटन समारोह में आसोतरा के श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के पीठाधीश्वर तुलसाराम महाराज, दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज, श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के दत्त शरणानंद महाराज, अखिल भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महंत निर्मल दास महाराज सहित अनेक संतों-महंतों का सानिध्य प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...