मृतक परिवारो को 10 -10लख रुपए तथा घायलों को 2-2लाख रुपए की सहायता दी जाए
पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्यकारिणी सदस्यों विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों की एक बैठक हाथरस में 150 से अधिक पुरुष महिलाओं तथा बच्चों की भगदड़ के दौरान हुई मृत्यु तथा काफी संख्या में घायल हुए लोगों को लेकर एक शोक सभा सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 5:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुईं। जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए तथा घायलों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए तथा शासन प्रशासन की लापरवाही से जो दर्दनाक घटना सत्संग के दौरान हुई है उस पर कार्रवाई की जाए क्योंकि इस घटना से पूरे देश की जनता इस घटना से सिहर गई है!महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि असुरक्षित भीड़ तंत्र अभियान से बचकर समाज के आखिरी व्यक्ति की दिक्कतों का आकंलन कर उनकी मदद करें यही सच्ची सेवा होगी अंत में बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर मृतक परिवारों को धैर्य एवं साहस तथा इस दुख की घड़ी में प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल,परमवीर गंभीर,आनंद शुक्ला,साहेबे आलम सोनू,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर,सत्यनारायण गहरवार,फखरे आलम अंसारी,नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर,रजत मिश्रा,अरमान खान,रमेश यादव,दीपक खोटे,नवीन जय,आकाश यादव,मुमताज मंसूरी,वरुण जायसवाल,राजेंद्र जयसवाल,उमा देवी कठेरिया,अमित चौरसिया,मनोज चौरसिया,हेमंत गुप्ता,रईस अंसारी,मोहम्मद इरफान हाशमी,रामू वर्मा,दिनेश विश्वकर्मा,ओम यादव,नियाज उस्मानी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!