मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें दो सैकड़ा से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याएं बताई। मौके पर सिर्फ 8 मामलों का निस्तारण किया गया।
जुलाई माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जहां फरियादियों की बाढ़ सी आ गई। एडीएम नरेंद्र सिंह व एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देश दिए। कुल 239 मामलों में सर्वाधिक 154 प्रकरण राजस्व संबंधी, पुलिस के 35, विकास के 25, विद्युत के 9 तथा अन्य 16 शिकायतें शामिल हैं। मौके पर 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान सीओ सोमोनेंद्र विश्वास, नवागत तहसीलदार साक्षी राय, बीडीओ डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत राजस्व कर्मी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।