मो.फारुक संवाददाता।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के खरपतवार किनारे भरे पानी में पड़ा मिला अधेड़ युवक का शव जिससे लोगों में मची दहशत वहीं ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव शंकर चक निवासी 65 वर्षीय जुग्गीलाल मजदूरी करते थे। जुग्गीलाल बड़े भाई मोहन के पास रहते थे। जहां गुरुवार सुबह समय करीब लगभग सात बजे जुग्गीलाल घर से पुरवा जाने की बात कहकर निकला था। वहीं शाम लगभग पांच बजे मिर्री चौराहा के आगे पुरवा सोहरामऊ मार्ग स्थित नहरिया में किनारे खर पतवार में ग्रामीणों ने जुग्गीलाल का भरे पानी में शव पड़ा हुआ देखा और सूचना पुलिस को दी जहां पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का शव देख बेहाल हो गए। वहीं बड़े भाई मोहन ने बताया कि जुग्गीलाल के एक बेटी कांति थी जिसकी शादी लगभग सात वर्ष पूर्व हो चुकी है। जबकि पत्नी की लगभग दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। और जुग्गीलाल हमारे पास रहकर मजदूरी करता था। जुग्गीलाल की मौत से भतीजे अनिल, अवधेश, लाला व बहू रोशनी रो रोकर हाल बेहाल है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पानी में डूबने से मौत होना लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने बताया कि पानी में डूबने की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here