मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) बारह वर्षीय किशोर को जहरीले कीड़े ने काटा जिसको परिजन बिछिया सीएचसी लेकर पहुंचे वहीं हालत गंभीर देखते हुए डॉ ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पहाड़पुर निवासी दिलीप का 12 वर्षीय बेटा अंकुश शुक्रवार को शाम कमरे में पड़े तख्त पर बैठा था तभी तख्त से नीचे उतरा तो अचानक जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसकी चीख पुकार सुनकर बाहर बैठी चाची उमा अंदर गई तो अंकुश को जमीन पर गिरा पड़ा देख आनन फानन दिलीप को सूचना दी वहीं दिलीप ने अंकुश को लेकर बिछिया सीएचसी पहुंचा जहा हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता दिलीप ने बताया कि अंकुश दो भाइयों में छोटा था वह कक्षा सात का छात्र था अंकुश की मौत से मां रेखा, भाई आयुष का रो रोकर हाल बेहाल रहा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल से मेमों आया था शव को पीएम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।