मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघाड़ा स्थित निरसू नारायण महाविद्यालय परिसर में सुशील देवी अप्लिक एवं कढ़ाई केंद्र पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बुधवार के दिन समापन हो गया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में प्रशिक्षण शिविर के समापन को लेकर एक आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कि सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक प्रेरणात्मक विचार साझा किए गए। बताते चलें कि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने आशीर्वाद समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आप सभी के आजीविका विस्तार के साथ आपके आत्मनिर्भर बनने में सहयोगी साबित होगा। वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर संजय कुमार सिंह , प्रोफेसर अरविंद कुमार झा तथा अनीश शर्मा को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया। इधर प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए सभी छात्र-छात्राओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।