समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तारण करना लेखपाल को पड़ा भारी*
जलेसर संवाददाता दैनिक अमर स्तम्भ
एटा/जलेसर – सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों के निस्तारण से कुपित दबंगों ने लेखपाल के आवास पर बोला धावा। चकबन्दी लेखपाल जयवीर सिंह ने घटना की तहरीर कोतवाली जलेसर में सौंपी है । पीड़ित लेखपाल की तहरीर के अनुसार बताया गया है कि दिनांक 26 जुलाई 2024 को समय करीब प्रात 9:30 बजे लेखपाल जयवीर सिंह के निवास स्थान गढ़ी रामलाल तिराहा कस्वा जलेसर पर प्रमोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह, प्रेमपाल पुत्र गोकुल सिंह, निवासीगण ग्राम गोपालपुर, अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ आ धमके। उस वक्त लेखपाल अपने कमरे में ड्यूटी पर जाने के लिए कपडे पहन रहे थे। तभी ये दोनों लोग चुपके से लेखपाल के कमरे में घुस कर लेखपाल को पकड़कर बलपूर्वक जबरन बाहर को खींचते हुए अभद्र भाषा का उपयोग करते हुये कहीं अज्ञात जगह पर ले जाने की बात कहने लगे। लेखपाल ने देखा कि बाहर तीन-चार अज्ञात व्यक्ति और खड़े थे जिन्हें सम्मुख आने पर मैं उन्हें पहचान लूँगा। लेखपाल ने आनन फानन में अपने वरिष्ठ अधिकारी सहायक चकबन्दी अधिकारी को फोन द्वारा घटना से अवगत कराना चाहा तो उपरोक्त लोगों ने लेखपाल को धक्का देकर गिरा दिया तथा जेब में रखी गुनिया लूट कर कहने लगे कि तेरा सिर फाड़ देगें और यदि गाँव में सरकारी कार्य हेतु आया तो तेरे हाथ-पैर तोड़ देंगे तथा गोली से मार देंगे जबकि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 25.07.2024 को सहायक चकबन्दी अधिकारी के आदेश पर उपरोक्त गाँव गोपालपुर चकबन्दी दौरान कब्जा परिवर्तन के बाद भी कुछ दंबग कृषकगण कमजोर कृषकों को कब्जा नहीं दे रहे थे। जिसके शिकायती पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिनांक 20.07.2024 को कृषकों द्वारा दिये गये थे। इसी के परिप्रेक्ष्य में प्रभारी अधिकारी द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान मय पुलिसबल के साथ किसानों के गांव गोपालपुर में निस्तारण करने का आदेश दिया गया था। संयुक्त टीम में राजेश कुमार चकबन्दी कर्ता एवं राजपालसिंह चकबन्दी लेखपाल के साथ निस्तारण करने गये थे। इस निस्तारण से कुपित होकर उपरोक्त दबंग लोगों ने लेखपाल जयवीर सिंह के निवास पर पहुंच कर अनहोनी संगीन घटना कारित करने की कोशिश की है। इस घटना को लेकर सम्बन्धित पीड़ित लेखपाल ने कोतवाली जलेसर एवं उच्चाधिकारियों को पत्र के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है।