मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश में रविवार को तिथि भोज आयोजित किया जाना था लेकिन टीकमगढ़ जिले के कई स्कूलों में इस आदेश को ना मानते हुए स्कूल को ताला बंद रखा गया।
जिला मुख्यालय के नजदी की लखौरा,बढमाड़ई, देवपुर, हजूरी नगर, रानीपुरा, प्रेमपुरा समेत कई स्कूलों में गया तो वँहा ताला देखने को मिला गांव में खेलते स्कूल के एक बच्चे से आज के दिन के बारे में पूछा गया तो बच्चों ने बताया आज छुट्टी हम लोगों को इस बारे में नहीं बताया।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चौथी वर्षगांठ पर पूरे प्रदेश में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह मनाया जा रहा था। राज्य शिक्षा केंद्र एवं जिला शिक्षा कार्यालय एक आदेश जारी किया था जिसमें रविवार 28 जुलाई को तिथि भोज आयोजित कर समापन करना था लेकिन टीकमगढ़ जिले के कई स्कूलों में इस आदेश की धज्जियाँ उड़ाई गई और स्कूल बंद रखा गया। सरकारी आदेश के बाद भी स्कूलों में लगा ताला यह साफ दिखाता है की पूरा अभियान कैसे हांसिए पर रख कर चलाया गया होगा।
स्कूलों द्वारा इस प्रकार की उल्लंघन यह साफ बताता है की इन स्कूलों को सरकार और शासन के अन्य आदेश का भी किस प्रकार पालन करते होंगे। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया।
जब इस संबंध में शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने कॉल रिसीव करना उचित ही नही समझा।इसके बाद बी आर सी अनुराग पांडे जी से बात की तो पहले तो टाल मटोल की फिर बोले देखता हूँ एक घंटे बाद बात करते है उसे बाद जब उनको फोन लगाया तो रिसीव नही हुआ।