विष्णु गुप्ता अमर स्तम्भ लखनऊ
मोहनलालगंज लखनऊ पुलिस आयुक्त के निर्देश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मोहनलालगंज पुलिस को बड़ी सफलता उस समय मिली जब बाइक चोर को पकड़ा तो दर परत दर खुलती गई और दस बाइक प्रभारी निरीक्षक ने बरामद कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सिंह सेंगर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह,अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी शशांक सिंह,सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज राधा रमन सिंह एवम प्रभारी निरीक्षक आलोक राव के नेतृत्व में गठित टीम की सतर्कता में चोरी की दस मोटर साइकिल बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। एसीपी राधा रमन सिंह एवम प्रभारी निरीक्षक आलोक राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज पुलिस चेकिंग में लगी थी तभी मुखविर से सूचना मिली की किसान पथ के किनारे कुछ वाहन छिपाए गए है जो हरकंश गढ़ी के नहर किनारे रास्ते से निकलने की फिराक में है ,पुलिस चौकन्नी हो गई और संदिग्ध लग रहे बाइक चोर को रोकने पर कागजात नही दिखा सकें जो की कुछ समय पूर्व खुजौली पुलिस चौकी क्षेत्र से चुराई गई थी , कड़ाई से पूछने पर बाइक चोरों ने खुजोली से चोरी करने की बात बताई कि बाइक चोरी कर बरकत नगर भट्ठी होते हुए पुरवा उन्नाव निकल गए थे जिन्होंने बताया कि कई स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की जिसमे कृष्णा नगर ,सरोजनीनगर,आशियाना,तेली बाग खुजौलि,मोहनलालगंज में बाइक चोरी की है मौरावां मोड़ से पल्सर बाइक, तहसील के निकट से ,पी जी आई आदि स्थानों से बाइक चोरी कबूल की जिसका साथी आरिफ उर्फ सारिफ के सहयोग से नेपाल में ऊंचे दामों पर बाइक बेच देते थे मौके पर दस बाइक किसान पथ किनारे खड़े बाबुल के जंगल में चोरों ने बाईक छुपा रखी थी जिन्हें पुलिस ने बरामद कर चोरों के पास से नगदी भी बरामद हुई बाइक चोरों पर कृष्णा नगर,आशियाना,चिनहट में चोरी के दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय वर्मा,यशवंत सिंह,अनूप सिंह,वीर बहादुर डूबे,अजय पटेल,अनूप तिवारी,हर्षित गुप्ता ,अरुण कुमार,का गीतम सिंह,योगेश गुप्ता,अफसर रब्बानी,सोहित दीक्षित,सतेंद्र सिंह,दीपक तोमर,दिनेश आदि शामिल थे।