महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / थाना फंजलगज क्षेत्र की गुमटी नंबर पांच चौकी प्रभारी दीपक तिवारी व उनके सहयोगी हमराही आशीष कुमार ने एक महिला का खोया हुआ मोबाइल दो घंटे में खोज कर महिला को वापस किया। महिला को खोया हुआ मोबाइल पाकर खुश हो गयी। महिला ने फजलगंज पुलिस का धन्यवाद किया।