8: 500 किलो ट्यूमर का कानपुर सहारा हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन
मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर (अमर स्तंभ)/ आपको बता दे की कल्याणपुर के रहने वाली अमन कटिहार जिनकी उम्र 35 साल है जिनका पेट में ट्यूमर था ट्यूमर लगभग 8:500 किलो का था। महिला अमन ने बताया कि लखनऊ के बड़े-बड़े अस्पताल में दिखाया। लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन करने से मना कर दिए।तभी कल्याणपुर स्थित कानपुर सहारा हॉस्पिटल में पहुंची। और वहा डॉक्टरों को बताया कि पिछले तीन वर्ष से लखनऊ जैसे शहर के बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में इलाज़ के लिए गई लेकिन ऑपरेट करने से मना कर दिया।वहीं कानपुर सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. निखिल यादव प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार सिंह जो कि पेसे से सर्जन है।उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर व ट्यूमर का पानी बाहर निकाला।वही डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर वृंदावन (एनेस्थेटिक) व असिस्टेंट विकास कुमार टीम द्वारा सफल इलाज किया।