बिहारपुर युवक हत्याकांड का मनेंद्रगढ़ पुलिस ने किया खुलासा…..

मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिहारपुर में 21-22 जुलाईके दरमियानी रात मे सड़क किनारे युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या के मामले में आरोपी का साथ देने वाली मृतक की पत्नि को भी हिरासत में ले लिया गया है पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर ने बताया की 22 जुलाई 2024 को जलपोसपारा बिहारपुर थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ का विजय सिंह आ. धनीराम उम्र 45 वर्ष ने सूचना दी की बिहारपुर मेन रोड के किनारे सरई जंगल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है रिपोर्ट पर पुलिस तत्काल ग्राम बिहारपुर पहुंची तो देखा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा है जिसके गर्दन, सिर एवं गाल पर किसी धारदार हथियार से मारने का गहरा निशान है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने के कारण तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 249 / 2024 धारा 103 (1)बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया और अज्ञात शव की पहचान के लिये ईश्तहार जारी किया गया साथ ही सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ाये अभियुक्त 25 जुलाई 2024 को उमा गुप्ता पति विरेन्द्र गुप्ता ठनगनपारा, मायापुर अम्बिकापुर अपने भाई और देवर के साथ थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ आकर अज्ञात शव की पहचान अपने पति विरेन्द्र कुमार गुप्ता निवासी चरगढ़ थाना राजपुर जिला बलरामपुर हाल मुकाम ठनगनपारा मायापुर अम्बिकापुर के रूप में की। अज्ञात शव की पहचान होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर प्रकरण की जांच सूक्ष्मता एवं तकनीकी सहायता के माध्यम से कि जाने लगी। जांच के दौरान हत्या करने वाले का कनेक्शन अम्बिकापुर से होना पाये जाने पर विशेष टीम रवाना कर अम्बिकापुर से संदेही विश्वनाथ चौधरी निवासी घुटरापारा मायापुर अम्बिकापुर को अपने गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई आरोपी ने बताई पूरी कहानी विश्वनाथ चौधरी से पूछताछ करने पर उसने बताया की वह मृतक विरेन्द्र गुप्ता से पूर्व परिचित था तथा उसके घर आना जाना लगे रहता था। विरेन्द्र गुप्ता वर्ष 2022 मे जेल में बंद था इस बीच मैं तथा मृतक की पत्नी उमा गुप्ता हम दोनों आपसी सहमति से बिना किसी को बताये मंदिर में शादी कर लिये थे। उमा गुप्ता मुझको हमेशा बोलती थी कि इसका पति विरेन्द्र कुमार गुप्ता मारपीट करता है और अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूँ। इसे जल्द से जल्द रास्ते से हटाओ। मेरे तथा उमा गुप्ता के द्वारा विरेन्द्र कुमार गुप्ता को जान से मारने के लिये सही समय का इंतजार किया जा रहा था। 21 जुलाई 2024 को विरेन्द्र कुमार गुप्ता मेरे को बोला की किसी काम से जनकपुर जाना है। तुम अपनी कार लेकर चलो तो मैं जनकपुर जाने के लिये तैयार हो गया। उसी बीच उमा गुप्ता के द्वारा फोन कर बोला गया कि आज अच्छा मौका है। आज इसका काम तमाम कर देना तो मैं अपने घर से फरसा निकाल कर अपने गाडी में रख लिया तथा कुछ देर बाद हम दोनों अम्बिकापुर से लगभग 02 से 03 बजे दोपहर को जनकपुर के लिये निकले। जनकपुर से वापसी के दौरान मैं विरेन्द्र गुप्ता को अपनी गाडी में शराब पिलाते आ रहा था। बिहारपुर के जंगल में विरेन्द्र कुमार गुप्ता पेशाब करने के लिये गाडी रूकवाया और रोड किनारे पेशाब करने लगा। इसी बीच मौका देखकर मैं अपनी गाडी में रखे फरसा से विरेन्द्र कुमार गुप्ता के गर्दन, सिर, एवं गाल पर जोरदार प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और मैं अपनी गाडी लेकर वहा से भाग गया। कुछ देर बाद उमा गुप्ता को फोन कर बताया कि काम हो गया है ये आरोपी हुए गिरफ्तार (1) विश्वनाथ चौधरी पिता स्व. रामलखन चौधरी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम शिवपुर थाना राजपुर जिला- बलरामपुर रामानुजगंज हाल मुकाम घुटरापारा मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग. ) (2) उमा गुप्ता पति स्व. विरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 34 वर्ष निवासी ठनगनपारा मायापुर अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) के निवासी हैं।

उपकार केसरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरुक

महेश प्रताप सिंह  कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध एवं अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध के...

पनकी पुलिस ने तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

महेश प्रताप सिंह  कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पनकी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने...

सीजीएच फाउंडेशन के द्वारा निर्धन बच्चों को निशुल्क ऊनी कपड़े बांटे गए

मुकेश कुमार कानपुर (अमर स्तंभ)। कानपुर के परमट मंदिर और भैरव घाट के निकट निर्धन बच्चे जो ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे बच्चों...

Related Articles

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन-जन को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरुक

महेश प्रताप सिंह  कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त अपराध एवं अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध के...

पनकी पुलिस ने तमंचे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार 

महेश प्रताप सिंह  कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पनकी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान एक युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया। पुलिस ने...

सीजीएच फाउंडेशन के द्वारा निर्धन बच्चों को निशुल्क ऊनी कपड़े बांटे गए

मुकेश कुमार कानपुर (अमर स्तंभ)। कानपुर के परमट मंदिर और भैरव घाट के निकट निर्धन बच्चे जो ठंड में ठिठुर रहे हैं। ऐसे बच्चों...