जे पी शर्मा / दैनिक समर स्तम्भ
जयपुर- सार्थक सेवा संस्थान ग्रुप द्वारा मंगलवार को मानसरोवर विजय पथ स्थित किरण श्री रेस्टोरेंट में लहरिया महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने रंग बिरंगी लहरियें की साड़ियों से सुसज्जित महिलाओं द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए नृत्य किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। सावन की सुंदरी का चयन किया ,म्यूजिक के साथ कई गेम्स खिलाये और जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गए। सभी महिलाएं पारंपरिक रंग बिरंगी पोशाक पहनकर हाथों में मेहंदी लगा कर राजस्थानी सिंगार किए हुए बहुत सुंदर लग रही थी । कार्यक्रम में लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया । बंटी शेखावत द्वारा पूरे कार्यक्रम के सुंदर व मनमोहक छायाचित्र लिए गये। ग्रुप के द्वारा इस प्रकार की आयोजन समय-समय पर किए जाते हैं। गरिमा जैन द्वारा मंच संचालन किया गया।कानन बाला भट्ट, अनिता शर्मा एवं शालू ने विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की। जिसमें रीना जयसवाल रैंप वाॅक विजेता रही ,प्रियंका शर्मा, पुष्पा वशिष्ठ,रक्षा उपाध्याय, मीना, सरोज,कुसुमलता, सुमन व बिंदिया ने आगन्तुक महिलाओं को धन्यवाद दिया।पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सार्थक सेवा संस्थान द्वारा 500 पौधे एवं 550 परिंडों का वितरण किया।बिंदिया शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण व इस तरह के अन्य कार्य निरंतर किये जाते हैं। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक की बोतलों के स्थान पर कांच की बोतल का उपयोग किया गया , पानी के गिलास भी कागज के उपयोग किये गए तथा कार्यक्रम के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। बिंदिया ने आगे कहा कि पर्यावरण को शुद्ध और संरक्षित रखने के लिए संस्था आगे भी कार्य करतीं रहेगी।