प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग से 19 नवम्बर इंदिरा गाँधी जयंती हटाने पर आपत्ति
जयपुर- देश के लिए बलिदान देने वाली स्वतंत्रता सेनानी भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी को प्रदेश के शिक्षा विभाग के मुखपत्र शिविरा ने अपमानित करके प्रदेश भाजपा सर्कार की कुंठा , मानसिक गुलामी को प्रमाणित किया है | हम ब्राह्मणी इस कुत्सित प्रयास का विरोध करती है | शिविरा पंचांग में श्रीमती इंदिरा गाँधी जी को हटाकर हमेशा विवादित रहे | सावरकर की जयंती को शामिल किया जाना प्रदेश सरकार की अज्ञानता , विवेकहीनता , अक्षमता को उजागर करता है | न केवल भारत अपितु पूरी दुनिया में नारी चेतना की प्रत्यक्ष प्रमाण रही तेजस्वी प्रधानमत्री इंदिरा गाँधी जी की जीवनी को देश के छात्र छात्राओं से दूर रखने के इस अविवेकी प्रयोग का हम ब्राह्मणी विरोध करती है | आतंकवादी सोच का मुकाबला करने वाली पाकिस्तान को चीर कर दो टुकड़े करने वाली तत्कालीन सोवियत रूस से सुरक्षा संधि करके भारत को हमेशा के लिए सुरक्षित बना देने वाली उस आयरन लेडी के प्रति डाह और ईर्ष्या केवशीभूत प्रदेश सरकार ने निम्नस्तर की सोच का प्रदर्शन करते हुए स्कूलों की शैक्षिक गतिविधियों से उनके जयंती दिवस को हटाने का निर्णय शिविरा के माध्यम से प्रकट करके पूरा भारत देश को अपमानित किया है | हम ब्राह्मणी साफ़ शब्दों में इसका विरोध करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वो तत्काल शिविरा पंचांग को सुधारकर उसमे श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के जयंती दिवस को शामिल कराए |
मिशन – हम ब्राह्मणी
मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्रा कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार ),नमिता अग्रवाल, मधु शर्मा , गीत आर्य, सुषमा नखला ,नीलम , निरोज सैनी