करो लेखनी पुण्य हवन // सुप्रसिद्ध कवि व लेखक देवेन्द्र सिंह की कलम से

स्वातंत्र्य – समर की स्मृतियाँ
लिख करो लेखनी पुण्य हवन ।
जो शीश चढ़ा निज चले गये
उनको कृतज्ञ हो लिखो नमन ।।

जब नाम लिखो रणधीरों का
तुम अश्रु नयन में भर लेना ।
उन वीर प्रसूता जननी को झुक
एक नमन तुम कर देना ।

स्मरण रहे! तुमको मसिपथ
वे राष्ट्र यज्ञ की ज्वाला थे ।
जिसका उन्माद नहीं घटता
कुछ ऐसी अनुपम हाला थे ।

उनके शोणित का तापमान
अरि को पल में पिघलाता था ।
उनके पौरूष की ज्वाला में
रिपु कृमि समान जल जाता था ।

मातृ भूमि हित मिटने की
जलती थी जिनमें प्रखर अगन।

स्वातंत्र्य – समर की स्मृतियाँ
लिख करो लेखनी पुण्य हवन
जो शीश चढ़ा कर चले गये
उनको कृतज्ञ हो लिखो नमन ।।

रानी झाँसी का शौर्य लिखो
तात्या टोपे की लिखो कथा ।
लिख दो मंगल पाण्डेय का स्वर
कैसे जन्मा विद्रोह यथा ।

तू वृद्ध कुँवर का लिख साहस
नाना की लिख दे युद्ध रीति ।
बेगम हजरत का मान लिखो
क्या चली फिरंगी कुटिल नीति ।

उस दमन चक्र का दर्द लिखो
परतंत्र राष्ट्र की पीर लिखो ।
कोल्हू जुतता सावरकर लिख
काले पानी के वीर लिखो ।

वह जलियांवाला बाग लिखो
करुणा ने जहाँ किया क्रंदन।

स्वातंत्र्य – समर की स्मृतियाँ
लिख करो लेखनी पुण्य हवन ।
जो शीश चढ़ा निज चले गये
उनको कृतज्ञ हो लिखो नमन ।।

स्वतंत्रता के लिए रूधिर का
मूल्य माँगते बोस लिखो ।
आजादी की अग्नि शिखा के
मन का वह आक्रोश लिखो ।

अशफाक उल्ला रोशन बिस्मिल
का काकोरी काण्ड लिखो ।
हँस कर प्राण लुटाने का
उनका वीरत्व प्रकाण्ड लिखो ।

शेखर की पिस्तौल लिखो
अल्फ्रेड पार्क का रण लिख दो
अंतिम गोली शीश मारने
वाला भावुक क्षण लिख दो ।

लिखो ‘शहीदे आजम’ का वह
कालजयी बलिदान अमर ।
राजगुरू सुखदेव सहित
फांसी पर चढ़ता शेर- बबर ।

रावी तट की वह चिता लिखो
बन गयी राख जिसकी चन्दन।

कितनी बलिदान कथायें हैं
क्या क्या लिख दोगी क्षुद्र कलम ?
श्रद्धा से शीश झुका बस लिख
आँसू से भीगे शब्द- सुमन।

स्वातंत्र्य – समर की स्मृतियाँ
लिख करो लेखनी पुण्य हवन ।
जो शीश चढ़ा निज चले गये
उनको कृतज्ञ हो लिखो नमन ।।

देवेन्द्र सिंह
गाँव- छोटी बल्लभ
अलीगढ़, उप्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...