13 से 15 अगस्त तक तिरंगा रोशनी से जगमगायेंगे सरकारी/गैरसरकारी भवन : डीएम।रिपोर्ट।राजेश कुमार

1
हर घर पर शान से लहरायेंगा तिरंगा, स्वतंत्रता संग्राम के एतिहासिक स्माकर होंगे रोशन

2
जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर होगा तिरंगा यात्रा व तिरंगा रैलियों का आयोजन

3
तिरंगा की भावना को समर्पित दौड़ एवं मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेंगे जनपदवासी

ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपदवासियों को अवगत कराया है कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में आज दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक ’हर घर तिरंगा कार्यक्रम भव्य रुप में मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक जनपद के समस्त सरकारी भवनों, ईमारतों, स्वतंत्रता संग्राम से जुडे़ एतिहासिक स्मारकों को रात्रि में प्रकाशमान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 13 अगस्त से हो रही है, जिसके अंतर्गत कलैक्ट्रेट परिसर में सायंकालीन तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत का आयोजित किया गया है।
14 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावना के साथ राष्ट्रीय ध्वज का जश्न मनाने और तिरंगे की भावना को समर्पित तिरंगा यात्रा का आयोजन प्रातः 9ः30 बजे जिला, तहसील व ब्लॉक पर किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं व आमजन शामिल होंगे, इस हेतु नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
15 अगस्त 2024 को तिरंगा की भावना को समर्पित दौड़ एवं मैराथन प्रतियोगिता का आयेजन प्रातः 7ः30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया जाएगा। इस मैराथन में खेल और फिटनेस ब्लॉगर्स सहित सभी क्षेत्रों के लोग तिरंगे का सम्मान करने के लिए शामिल होंगे।
इसके साथ ही 15 अगस्त को ही प्रातः 11 बजे पुलिस लाइन प्रांगण से विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाइक, साईकिल और कार रैली भी शामिल रहेंगी। उक्त रैलियां पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर वर्णी चौराहा, तुवन चौराहा, घण्टाघर होते हुए वापस पुलिस लाइन प्रांगण में समाप्त होंगी।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रमों को और भव्य बनायें।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अगस्त को प्रातः 07ः15 बजे घण्टाघर पर पूज्य महात्मा गांधी जी, श्री चन्द्रशेखर आजाद एवं घण्टाघर के पास लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं श्री बृजनन्दन किलेदार (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 07ः25 बजे श्री वीर सावरकर जी की प्रतिमा पर, प्रातः 07ः30 बजे जेल चौराहा ब्याना नाले के पास डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर, प्रातः 07ः35 बजे जिला कारागार के सामने श्री कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर, 07ः40 बजे तुवन चौराहे के पास अवंतीबाई जी की प्रतिमा पर एवं प्रातः 07ः45 पर तुवन चौराहे पर महारानी लक्ष्मीबाई एवं पं0 परमानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
प्रातः 08ः00 बजे सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों, संस्थाओं व सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वज फहराया जाएगा, साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। साथ ही परिसर में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
इसके उपरान्त प्रातः 11 बजे राजकीय किशोर गृह दैलवारा, जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह सिद्दनपुरा एवं मदर टेरेसा आश्रम पनारी में फल वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया।

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव। पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मिर्रीकला गांव में मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया।

मो.फारुक ब्यूरो चीफ उन्नाव। पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) मिर्रीकला गांव में मां पूर्वी देवी मंदिर जागरण समिति द्वारा 17 वाँ माँ भगवती का विशाल जागरण का...