महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / लोकनायक जनता बाजार पनकी मे तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और मिष्ठान वितरण कर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। पनकी पावर हाउस लोकनायक जनता बाजार में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दुकानदारों ने मिलजुल कर झंडा दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी व्यापारी वर्ग अपनी संस्थानों को बंद कर झंडा स्थल कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता दिखाई । झंडारोहण करने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाए और अंत में सभी ने एक दूसरे को मिलकर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के महामंत्री संजय सिंह ने की, मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद आरती त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष प्रशांत पाल, पूर्व पार्षद राजन शुक्ला, दिनेश बाजपेई एवं महेश पाल ने झंडारोहण किया और स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। लोकनायक जनता बाजार व्यापार मंडल पनकी के महामंत्री संजय सिंह ने पावर हाउस बाजार में बने हुए पुल से आने वाली गाड़ियों की तेज गति होने के कारण किसी अनहोनी को होने से बचने के लिए पुल से 50 मीटर की दूरी पर एक ब्रेकर बनाने की बात कही तथा पल के दोनों और खराब संपर्क रोड को ठीक करने के लिए शासन स्तर पर अपनी बात को उठाने के लिए व्यापारियों को आश्वासन दिया। इसमें अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री संजय सिंह ,अनुराग द्विवेदी, गुड्डू सेगर ,लाल बहादुर श्रीवास्तव ,अजीम सिद्दीकी आदि अन्य व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।