*बस में सोये स्कूल बस चालक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला*
■ *कुछ दिन पूर्व हुई मारपीट की थाने में शिकायत करने से खुन्नस खाकर हमले का आरोप*
अमर स्तम्भ
बेला (औरैया)
थाना क्षेत्र के गाँव महू निवासी संकुतला देवी पत्नी स्व नृपेंद्र सिंह सेंगर ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि रविवार रात करीब 1 बजे गाँव के ही वीरेंद्र उर्फ़ अंशु पुत्र महेन्द्र सिंह व धीरेन्द्र उर्फ़ धीरू पुत्र हरभजन सिंह अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ आये और मेरे देवर पुष्पेंद्र सिंह पुत्र स्व चंद्रपाल सिंह जोकि एक निजी स्कूल की बस के ड्राइवर है वह गाँव के बाहर अपनी बस में ही सोये हुए थे। उन्हें बस से नीचे बुलाया और धारदार हथियारों से बुरी तरह पिटाई कर दी और मरणासन हालत में छोड़कर चले गये। जिसके बाद गाँव के एक व्यक्ति ने उसके स्वजनों को सूचना दी। जानकारी होने पर एम्बुलेंस व थाना पुलिस पहुँच गयी जिसके बाद पुष्पेंद्र को सीएचसी बिधूना भेजा गया। उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्स्कों ने उसे मेडिकल कालेज कन्नौज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीड़िता ने बताया कि उक्त लोग 10 दिन पूर्व भी मारपीट कर चुके है जिसकी लिखित शिकायत उसने थाने में की थी जिसका समझौता हो गया था,पर नाराजगी दूर नहीं हुई, जिससे खुन्नस खाकर हमला किया गया, थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट का मामला है जिसमें शकुंतला देवी की तरफ से दी गयी तहरीर में हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र की तहरीर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।