कोचिंग सेंटर जा रहे तीन सगे दलित भाइयों पर गांव के ही एक दर्जन से अधिक हथियार बंद दबंगों ने हमला कर तीनों भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अवधेश सिंह ब्यूरो मंडल बरेली दैनिक अमर स्तंभ

अलीगंज/बरेली—,अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव गैनी की राजोदेवी पत्नी भूपराम ने थाना अलीगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके तीन पुत्र राहुल, विकास तथा आदर्श गांव के गंगा मंदिर के निकट आदर्श कोचिंग सेंटर चलाते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि 20 अगस्त को गांव का ही विपक्षी कोचिंग सेंटर के सामने बैठकर शराब पी रहा था मना करने पर वह उनके पुत्रों को गालियां देने लगा तथा कोचिंग सेंटर पर पत्थर फेंकने लगा बताते हैं कि राहुल ने वहां से भगा दिया ग्राम प्रधान ने इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता भी कर दिया। लेकिन समझौते के बाद भी तीनों भाइयों से रंजिश मानने लगा उसी रंजिश के चलते शनिवार की सुबह विपक्षी अपने भाई के अलावा अन्य लोगों सहित एक दर्जन से अधिक लाठी डंडे लोहे की राड तथा तमंचे एवं धारदार हथियारों से साथियों के साथ घात लगाकर रास्ते में बैठा हुआ था जैसे ही तीनों भाई अपने कोचिंग सेंटर के निकट पहुंचे वैसे ही विपक्षी ने अपने साथियों के साथ तीनों दलित भाइयों पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में आदर्श का सर फट गया तथा एक हाथ टूट गया वहीं दीपक का एक हाथ एक पैर टूट गया तथा राहुल का जबड़ा टूटने से दांत टूट गए तीनों भाइयों को मरणासन्न हालत में छोड़कर धमकियां देते हुए कि गांव में कोई भी इनसे ना तो शिक्षा ग्रहण करेगा और न किसी शिक्षा देगा यदि ऐसा करेगा तो उसे गांव से भगा दिया जाएगा। हमलावर दहशत फैलाने को उद्देश्य फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे घायलों के परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर थाना अलीगंज पहुंची यहां से थाना पुलिस ने एक होमगार्ड के माध्यम से तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां भेज दिया। डॉक्टर ने घायलों की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित के आधार पर मुखिया, महेंद्र, मोहन लाल, दीपू, सूरज, करन सिंह, राजवीर, पवन सिंह, जसवंत, प्रहलाद, हरबंस, सुखलाल व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...