नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के जिला कार्यकारिणी का होगा चुनाव, पदाधिकारियों ने बैठक कर लिए अहम निर्णय

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, बैठक में पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता करने, अनैतिक व गैर कानूनी कार्य कर रहे लोगों की खबरें साक्ष्य के साथ प्रकाशित करने, देश व समाज हित में अपनी लेखनी को लिखने जैसे बिंदुओं को विस्तार से समझाया गया और सभी पत्रकारों को हिदायत भी दी गई कि वह किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य, वसूली, कब्जा, उगाही जैसे समस्त कार्यों से दूर रहें, साफ सुथरी पत्रकारिता करें जो देश व समाज हित में हो और संगठन में किसी भी अनैतिक व गैर कानूनी कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति को सदस्यता न दिलाएं और यदि कोई ऐसा व्यक्ति बिना जानकारी के जुड़ जाता है तो जानकारी प्राप्त होते ही तुरंत संगठन से निस्कासित किया जाए।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा ने सभी पत्रकारों को इनके अधिकार व कर्तव्यों को विस्तार से समझाया और वेब मीडिया, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अधिकार क्षेत्र व पंजीकरण पर भी प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी इसके साथ ही सुरक्षा व कानून व्यवस्था पर भी प्रकाश डालते हुए सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि यदि कोई भी पत्रकार को शासन प्रशासन अनैतिक रूप से परेशान करता है अथवा झूठे केस में फंसाने की कोषिश करता है तो तत्काल संगठन को लिखित में साक्ष्य के साथ अवगत कराएं संगठन से जुड़े समस्त पत्रकार, अधिवक्ता व समाजसेवी आपकी सच्चाई के साथ हमेशा खड़े होंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा पीछे नहीं हटेंगे। लेकीन यह भी ध्यान रहें की किसी भी अनैतिक व गैर कानूनी कार्य में लिप्त किसी भी व्यक्ति का संगठन साथ नहीं देगा।
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बैठक में जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराए जाने का भी प्रस्ताव रखा जिस पर सर्व सम्मति से जनवरी 2025 में चुनाव तथा फरवरी 2025 में संगठन वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नई कार्यकारिणी का सपथ ग्रहण कराए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। इसके साथ हीi संगठन परिवार द्वारा निर्धारित कार्यों में सम्मिलित न होने, सदस्यता रिनीवल न कराने वाले, बैठकों में सामिल न होने वाले, कार्यक्रमों में ज़िम्मेदारी व सहयोग न करने वाले, पीड़ित लोगों का जानकारी मिलने के बाद भी सहयोग न करने वाले तथा संगठन द्वारा बुलाने पर लगातार तीन बार सहभागिता न निभाने वाले सभी सदस्यों व पदाधिकारियों की सदस्यता बिना किसी सूचना के समाप्त किए जाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। देश का गर्व राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2024 में शामिल न होने वाले पदाधिकारियों से 3 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया था जो लोग न आने का कोई स्पष्टीकरण नही दे पाए ऐसे पदाधिकारियों को सर्व सम्मति से अनुशासन हीनता मानते हुवे पदमुक्त भी किया गया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब की इस बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आपस में जो भी प्रश्न व समस्याएं बताई उन सबका स्पष्टीकरण करते हुए तुरंत निदान भी किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी व राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार के समर्थन व सहभागिता के साथ साथ प्रत्यक्ष रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, खुलासा कानपुर संपादक संजय शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, मण्डल मंत्री पप्पू यादव, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला महामंत्री मोहम्मद जुनैद, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद शादाब, जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, जिला सूचना मंत्री अमर वर्मा, रोहित बनौधिया, एस पी सिंह, दीपक सिंह यादव प्रमुख रुप से रहे उपस्थित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...

Related Articles

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन

रोडवेज कार्यशालाओं का निजीकरण और दग्गामार खिलाफ अवध डिपो में जोरदार धरना प्रदर्शन रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौके पर रहे मौजूद तबरेज़...

राजपुर कला सहकारी समिति स्थित पटपरागंज में किसानों को खाद न मिलने से किसानों ने उच्च अधिकारियों को फोन कर सूचना दी

अवधेश सिंह बरेली मंडल प्रभारी राजपुर कला/अलीगंज---ब्लॉक मझगवां के ग्राम राजपुर कला सहकारी समिति के सचिव धर्मवीर यादव की व्यवस्था फेल होने से कुछ ग्रामीणों...