पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर परंपरागत रूप से नजरबंद किया गया। मुख्यमंत्री ने सीसामऊ विधानसभा के 09 वार्डो के 36 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास कर सीसामऊ उपचुनाव की तैयारी करने पधार रहे थे, अतैव हम लोगों ने झुनझुना बजाकर उनको अवगत कराया कि सीसामऊ में 09 नहीं 15 वार्ड है।मुख्यमंत्री आप पूरे उत्तर प्रदेश के हैं। विकास कार्य पूरे 15 वार्ड ही नहीं पूरे कानपुर के 110 वार्डो का कराना चाहिए। जो विकास कार्य अभी घोषित किया जा रहे हैं वो चुनाव से पहले कैसे पूर्ण हो पाएंगे? 2 वर्ष से आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं तब भी विकास कार्य नहीं कर पाये। 07 साल से मुख्यमंत्री रहने पर नहीं करा पाये, 10 साल से केन्द्र में सरकार, 15 साल से नगर निगम में महापौर रहने के बावजूद जो विकास कार्य नहीं करा पाये, तो आपसे विकास कार्यों की उम्मीद करना बेमानी है।कानपुर में नाला सफाई के नाम पर जो करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है, आपकी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों के करीबियों संलिप्तता से हुआ है, उस पर आपकी सरकार क्या कार्रवाई करेगी!कानपुर की जनता द्वारा जो करोड़ों रुपए टैक्स में दिए गए उसकी बंदरबांट करने वाले सारे अपराधी कब पकड़े जाएंगे,सीसामऊ से लगी हुई आर्यनगर विधानसभा में भी सारी परियोजनाएं आपकी नजरे पड़ने का इंतजार कर रही हैं।
नगर निगम स्कूल हीरामनपुरवा,धनकुट्टी अस्पताल, महोत्सव पंडाल, चाचा नेहरू अस्पताल अपनी दुर्दशा के लिए रो रहा है। नगर निगम के सभी सरकारी स्कूल एवं सरकारी अस्पताल अपनी-अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है।
जे.के. कैंसर अस्पताल की दुर्दशा, हैलट का अधूरा बना हुआ बर्न वार्ड, मेट्रो की वजह से गिरे हुए मकान, टूटी हुई रोडे, जाम, क्षत्रिग्रस्त सीवर लाइनें, उफनाता हुआ सीसामऊ नाला, नाला सफाई में हुआ घोटाला आदि पर भी ध्यान दें।
स्मार्ट सिटी की बंदर बांट,
कानपुर बोट क्लब में अफसरशाही की मनमानी पर भी संज्ञान लेने की आवश्यकता है। परंतु जो उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अपने छलकपटपूर्ण प्रयासों से कराने का प्रयास कर रहे हैं। उसमें आपको लगता है कि झूठी घोषणाओं से कानपुर की जनता भ्रमित हो जाएगी तो आप अवगत हो कानपुर महानगर बुद्धिजीवियों का शहर है, यहां के लोग असलियत एवं धोखे को भली भांति पहचानते हैं। सबको मालूम है जिन परियोजनाओं का शिलान्यास सीसामऊ में हो रहा है वह परियोजनाएं चुनाव तक पूरी नहीं हो सकती, और जो चुनाव तक पूरी नहीं होंगी तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सीसामऊ से फिर से एक बार चुनाव हार जाने के बाद वो योजना कतई पूरी नहीं करेगी। इसलिए कानपुर के बुद्धिजीवी मतदाता जानते हैं कि 36 करोड़ की परियोजनाओं का सिर्फ दिखावा और छलावा है। यदि नियत साफ होती तो 7 साल प्रदेश सरकार, लगातार 15 साल से महापौर, 10 साल से प्रधानमंत्री होने के बाद जो विकास नहीं हो सका, इन सबको अब तक पूरा हो जाना चाहिए था।
अतैव आपसे अनुरोध है कि आप सत्ता पक्ष के ही नहीं, विपक्ष के भी विधायकों से सार्थक राय लेकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का प्रयास करें और अपने
“सबका साथ, सबका विकास” के नारे को सार्थक करें। जो आपके विकास कार्यों की घोषणा है उनको झुनझुना मानते हुए, झुनझुना बजाकर उपस्थित पुलिस अधिकारी एडीसीपी अंकिता शर्मा आईपीएस को ज्ञापन सौंपा एवं अपना विरोध दर्ज कराया।साथ में साथी नीरज सिंह, वरुण यादव, कृष्ण शर्मा, धर्मेंद्र सिंह बाली, पार्षद सुशील तिवारी, पार्षद रामविलास निषाद, राजू खान, संजय यादव, बबलू मिश्रा, नसीम अहमद, चेतन पांडे, विराट तोमर, आशीष यादव इशू, राजेश यादव, विकास कनौजिया, बंसी गुप्ता, जय प्रसाद कन्हैया, दुर्गेश चक, विक्की जायसवाल, निशू यादव, गगन दीक्षित, गुड्डू गुप्ता, अंकुर शुक्ला रिषभ यादव, आलोक कटियार, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।