अमर स्तंभ ब्यूरो रामकृष्ण अग्रवाल
जिलाधिकारी से शिकायत के बाद ग्रामीणों को आस
खाली होगा अवैध कब्जा
विजयीपुर/फतेहपुर। विजयीपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरौली में ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत मे चकबन्दी खाते में दर्ज चकमार्ग गाटा संख्या 436 की पुराई कराया था। जिसमें गाटा संख्या 156 के कस्तकार ज्ञान सिंह यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव पुत्रगण रामसुहावन व प्रकाश सिंह यादव, अरण्यविहरण पुत्रगण मानसिंह ने उक्त चकमार्ग को अपने कब्जे में करके अपना स्वयं का प्राइवेट स्कूल (रामनाथ शिक्षण संस्थान) की बाउंड्री का निर्माण करा लिया है और पूरा चकमार्ग समाप्त कर दिया है।
वही शिकायत कर्ता के द्वारा बताया गया कि इसकी पूर्व मे भी शिकायत की गई थी, जिसको आपने पोर्टल में डाल दिया था। राजस्व विभाग कि टीम क्षेत्रीय लेखपाल व तहसीलदार मौके में जा कर पैमाईस कराई और मौके की स्थिति का अवलोकन करते हुए अपनी रिपोर्ट भी दिनांक 16 अप्रैल को लगाया था व मौके पर जाकर राजस्व टीम व पुलिस बल द्वारा रूकवा दिया था। जगह की निसानदेही करा दी गई थी और हिदायत दिया गया था कि एक सप्ताह के अन्दर कब्जा हटा ले अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी। उक्त एक गाटा संख्या 156 के कास्तकार कब्जा हटाने को तैयार नहीं है। मना करने पर मारपीट गाली गलौज करते हैं। रामनाथ शिक्षण संस्थान जिसको हाईस्कूल की मान्यता मिली है, मौके पर उक्त लोगो की जमीन पर मात्र 15 बिस्वा ही है, बाकी की जमीन एक किलोमीटर दूर की दिखाई गई है जबकि स्कूल के लिए कम से कम एक एकड जमीन होनी चाहिए, जोकि मानक विहीन है। दिए गए शिकायती पत्र में कार्यवाही की मांग की गई है।