राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार(दैनिक अमर स्तंम्भ)
स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार में प्राचार्य त्रिलोचन साहू ने मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर खेल कूद का शुभारंभ किया।इस दिन खेल को बढ़ावा देने और शांतिपूर्ण समावेशी समाज के लिए, व्यक्तियों को एकजुट करने और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने के साधन के रूप में पारंपरिक खेलों का जैसे – फुगड़ी, पोशाम -पाय,गेड़ी दौड़, भंवरा ,बाटी ,कुर्सी दौड़, घोर-घोर रानी ,जल- थल ,बिल्लस आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष एवं भारत स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश मंत्री विजय केसरवानी सचिव राज नारायण केसरवानी ,कोषाध्यक्ष लखेपाल जायसवाल एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी। खेल का संचालन खेल प्रभारी श्रीमती कल्पना चंद्राकर व श्रीमती भोजेश्वरी साहू ने की समस्त आचार्यों का इस आयोजन में विशेष सराहनी सहयोग रहा।