दैनिक अमर स्तम्भ
सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
दीदारगंज – आजमगढ़
विकास खंड फूलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसहन कला में शुक्रवार को ग्राम चौपाल आयोजित की गई। गांव की समस्या, गांव में समाधान के उद्देश्य से आयोजित इस चौपाल में की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई। अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। सभी से आह्वान किया गया कि जिनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वह इसकी जानकारी ब्लाक कार्यालय या अपने गांव के सचिव को दें। ऑनलाइन आवेदन करें, जो भी पात्र होंगे, उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। चौपाल में मौजूद अधिकारी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया। वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे बताया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी अरुण कुमार यादव, ग्राम प्रधान दिलीप यादव, भाजपा नेता इंद्रपति सेवक, दीपक यादव, आदि लोग मौजूद थे।