संदीप यादव की रिपोर्ट
आजमगढ़ (अमर स्तम्भ ) / आजमगढ़ में रविवार को अपराजिता संस्था द्वारा मण्डलीय हास्प्टिल के परिसर में स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान-महादान कार्यक्रम के अन्तर्गत सुबह 10 बजे लेकर शाम 6 बजे तक ब्लड डोनेशन कैम्प चलाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलीय चिकित्सालय के एडी डॉ. आमोद कुमार एवं सीएमओं डॉ.अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद अपने संक्षिप्त उद्बोधन में दोनो विशिष्ट उद्घाटनकर्ता चिकित्सक ने सभी का आहवाहन किया कि ऐसे पवित्र एवं मानवता वाले कार्यक्रम में प्रत्येक व्यक्ति को बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होने आगे कहा रक्तदान से शरीर के अंदर खून बनाने की क्षमता में गुणात्मक वृद्धि होती है, जो स्वंय के शरीर के जिए अत्यंत लाभदायक होता है।
संस्था के संरक्षक एवं वर्तमान में अयोध्या मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक योगेन्द्र कुमार सिंह ने अपराजिता संस्था के सप्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कि निश्चित रूप से ऐसे कार्य जिससे एक साथ कई पक्षो को सीधे लाभ मिलने जा रहा है विशेकर जो डोनर होता है उसे हर्ट अटैक, लकवे, की संभावनाएं कम हो जाती है, लीवर एवं आंतो के कार्य करने की क्षमता में सकरात्मक वृद्धि हो जाती है। और प्राप्त करने वाले को नई जिंदगी मिलती है।
इस अवसर पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र द्वारा संस्था को शुभकामना प्रेषित करते हुए बताया गया कि आपातकाल में जब समाज के किसी भी व्यक्ति को या उसके परिवार जनो को ब्लड की आवश्कता पड़ती है तो अपराजिता जैसी संस्थाएं अपने सदस्यों के माध्यम से उस समय जीवन देने में अपनी भूमिका निभाती है, जो बेहद पुनित कार्य है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनिल राय, सचिव प्रज्ञा जी एवं कोषाध्यक्ष प्रवीण राय ने समस्त आगन्तुको का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कार्यकम की सफलता में उनके सहयोग को अनुकरणीय बताया।रक्तदान के इस कार्यकम में जोश खरोश से भाग लेने वालो में अभिषेक राय, सत्यम राय, विकास राय, आलोक सिह, अंजू राय, शालिनी राय, निशा, निधि, अतुल राय, पंकज, ध्यानचंन्द रौनियार, पं. सागर , वीर प्रताप, सत्या पाण्डेय, धनन्जय राय, शशांक शेखर, दीपक, सत्येंद्र राय, रजनीश राय, प्रशान्त राय पुनीत राम, धीरज राम, कैलाश राम, प्रवीण राय, सृजन अमता राम,अमृता वर्मा, वीना गुप्ता, विद्यारसागर पटेल, बजे देशा, रीतिक, सौरभ, दीपक, रजनीश राम,डॉ० भावना मिश्रा, विवेक पाण्डेय, संगीला. अतुल कुमार राय, फरहत ज़िबा, शिवप्रसाद गुप्ता, अमन महेशिया, आशुतोष सिंह डॉ० रुद्रप्रताप सिंह, अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ० सौरभ मौर्या, डॉ. हरिकेश मिश्र जवाहर चौबे , मोहित सोनकर सिंगर, आदर्श यादव, शिवानन्द , नायब यादव, हिमांशु रभि शर्मा, रिल्याकेसी, मनीषामित्रा,अध्यक्ष-अनिलराय,सचिव-प्रज्ञा राय,