मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षो से महिला रोग विशेज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिसके कारण क्षेत्र की जनता को कई परेशानियों के साथ अधिक राशि खर्च कर निजी अस्पताल में इलाज और प्रसव हेतु जाना मजबूरी सी बन गयी थी. इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में महिला रोग विशेज्ञ डॉक्टर की पदस्थापना भी करवा . मगर कोई डॉक्टर अस्पताल में पदभार ग्रहण नहीं कि। अब जिले के सीएमएचओ डॉक्टर अविनाश खरे और डीपीएम डॉक्टर पी.के. सोनी के प्रयास से चिरमिरी में पदस्थ्य डॉक्टर उषा लकड़ा को मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा दे रही हैं. डॉक्टर लकड़ा सप्ताह में दो दिन मनेन्द्रगढ़ सेवा दे रही हैं. साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन डिलीवरी होना होता है उसके के लिए डॉक्टर लकड़ा को फोन के माध्यम से बुलाया जाता। आज ऐसे ही मामले में प्रसूता सूर्यवंता यादव ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ हैं. इस तरह मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बहुत हद तक समस्या दूर होती दिख रही है।
उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट