मुरारी कुमार चौधरी , ब्यूरो चीफ
महुआ ( दैनिक अमर स्तंभ ) । महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसपुर गांव में राम जानकी मंदिर के निकट एक बैठक आयोजित कर अमीन ने विशेष भूमि सर्वेक्षण संबंधित ग्रामीणों को कई आवश्यक बिंदुओं पर जानकारियां प्रदान की। आयोजित बैठक में सर्व अमीन अनीता यादव ने बताया कि सर्वे कार्य के लिए रयत जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र 2 में भरकर शिविर में ससमय में जमा करेंगे। जमाबंदी रैयत की मृत होने पर जमाबंदी रैयत की मृत्यु प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति व अमृत जमाबंदी रैयत का वारिस होने का प्रमाण पत्र तथा वंशावली प्रमाण पत्र , खतियान का नकल , दवाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज का विवरण , मालगुजारी रशीद , राजस्व लगान रसीद की छाया प्रति , सक्षम न्यायालय का आदेश , मोबाइल नंबर आधार कार्ड की छाया प्रति जमा करेंगे। जो रैयत बाहर रह रहे हैं उनके लिए ऑनलाइन भी कागज जमा करने की सुविधा दी गई है। बताते चले की बैठक के दौरान उन्होंने सभी भूमि मालिकों से अपील की वे भी इस सर्वेक्षण कार्य में अपना पूरा सहयोग दें। बैठक में मुख्य रूप से अमीन अनीता यादव , सुबोध राय , रंजीत कुमार , दीपा राय , युवा संघ अध्यक्ष पंकज कुमार यादव , मिथलेश राय , सुजीत कुमार , विकास कुमार , पैक्स अध्यक्ष अजब लाल राय , राजीव राय , इंदल राय , विजय कुमार आदि मौजूद रहे।