एटा से रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
भारत पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा संचालित पैट्रोल पम्प की क्रमशः बढ़ोत्तरी के अनुसार देवकरनपुर पर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए राना फिलिंग स्टेशन का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयुक्त संयोजक धर्मेन्द्र यादव व बच्चू सिंह ने बताया कि हमारे संस्थान पर ग्राहक संतुष्टि व पूरी माप तौल पर विशेष ध्यान दिया जातारहेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जलेसर नागेश्वर मन्दिर के मठाधीश श्री श्री 108 श्री चन्द्रानन्द गिरी जी महाराज के कर कमलों से फिलिंग मशीन पर स्वास्तिक चित्र बनाकर प्रथम उपभोक्ता के ट्रैक्टर में डीज़ल डालकर फीलिंग मशीन का शुभारम्भ किया गया है । अपार जन समूह के साथ चन्द्रानन्द गिरी जी ने चन्दन तिलक लगाकर अंशुल एवं आशीश के साथ संयुक्त संचालक व संयोजक समूह को आशीर्वाद प्रदान किया। स्वल्पाहार वितरण कर कार्य क्रम को क्रमशः अनवरत कार्यप्रणाली पर अग्रसर रहने का आशीर्वाद और स्नेहपूर्ण आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अनेक क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति के साथ साथ पैट्रोल डीज़ल के उपभोक्ताओं की लम्बी कतार उपस्थित हो रही थी। यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। संस्थान संचालन कमेटी के द्वारा किसानों और मोटर वाहन संचालकों को आश्वस्त किया जा रहा है कि राना फिलिग स्टेशन पर पूरी मात्रा में डीज़ल व पैट्रोल हमेशा मिलता रहेगा। किसी भी तरह की मिलावट युक्त पैट्रोल डीज़ल से कीमती मशीनों का अदृश्य नुकसान होने से बचा जा सकता है। यदि पैट्रोल डीज़ल के उपभोक्ताओं को सही जानकारी व सही पैट्रोल डीज़ल मिलेगा। हमारा यही प्रयास रहेगा कि उपभोक्ताओं को नुकसान से बचाया जा सके। हमारी यही प्राथमिकता रहेगी। हम कभी भी ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे जिससे उपभोक्ताओं को शिकायत का मौका मिल सके।