महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक राज्य कर कार्यालय में अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में हुई,जिसमें सरकार से दीपावली के पूर्व बोनस व डी ए की माँग की गई।बैठक का संचालन मन्त्री इं.कोमल सिंह ने की।परिषद अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने बताया कि सरकार दिवाली के पहले कर्मचारियों का बोनस घोषित करती रही है, दीपावली इसी माह होने के कारण कर्मचारियों में बोनस अभी तक न घोषित होने से निराशा व्याप्त है।बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,सम्प्रेक्षक मंजूरानी ,चेयरमैन साहब सरताज, उपाध्यक्ष सुखेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,अनुज शुक्ला,विजय शर्मा आदि उपस्थिति रहें।