मो.फारुक ब्यूरो चीफ
पुरवा,उन्नाव। उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी के आदेशानुसार 4 की बात के तहत सीएचसी द्वारा क्षेत्र के एक कॉलेज में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर जांचें की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आईसीटीसी महेश कुमार द्वारा सूर्य प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लगभग 30 लोगों की एचआईवी, एच बी, शुगर आदि जांचें हुई जिसमें सब नार्मल रहा। इस दौरान आईसीटीसी सीएचसी पुरवा से महेश कुमार और सहयोग में जतिन दीक्षित और डिग्री कॉलेज से प्रधानाचार्य डॉ वंशीधर विश्वकर्मा व कॉलेज के समस्त टीचर कैंप में सहयोग किया। ओर महेश कुमार के द्वारा एचआईवी के फैलाव ओ और बचाव के कारण बताए गए ओर सभी को अपना एचआईवी स्टेट्स पता हो और सामाजिक लांक्षण ओर भेदभाव को दूर कर समानता का व्यवहार लाने की बात की गई जतिन दीक्षित ने बताया की सभी को अपनी एचआईवी जांच और सिफिलिश जानकारी होनी चाहिए जिससे हम खुद इस संक्रमण से बच सके और दूसरे को बचा सके इसके लिए हमे सबसे पहले अपनी जांच करानी चाहिए जिससे हम सब मिलकर एचआईवी के संक्रमण को रोक सके।