महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ)। ओम जन सेवा संस्थान की कानपुर टीम ने अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में रविवार को कृष्णा वाटिका लॉन, कृष्णा नगर, जी टी रोड में आज शिव पार्वती सामूहिक विवाह से पूर्व 11 जोड़ो को शूट, लहंगा व श्रंगार की सामग्री भी वितरण की गई। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य गरीब, असहाय व जरूरतमंदो की मदद करना, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाना, थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों एवं जरूरतमंदों के लिए रक्त दान करके उनके जीवन को सुरक्षित करना है,हमने एक वर्ष पहले गरीब कन्याओं के विवाह का संकल्प लिया था, आज हमारा सपना साकार हो रहा है, आज बहुत खुशी व आनन्द महसूस हो रहा है, लेकिन संकल्प को पूरा करने में हमारे पति शैलेन्द्र गुप्ता ने हमेंशा हमारा मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। जिन लोगों ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हमें सहयोग किया है,हम उसका हृदय से धन्यवाद देते हैं, अन्य वक्ताओं अशोक भाटिया, श्री गोपाल तुलस्यान, कृष्ण शर्मा, सरोज अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि ओम जन सेवा संस्था की टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रही है, कन्याओं का विवाह कराना सबसे पुण्य का कार्य है, समाज के सम्पन्न लोगों को आगे आकर ऐसी संस्था का सहयोग करना चाहिए जिससे हौसला बढ़ता है। मंच का संचालन एंकर विनीत त्रिपाठी ने किया। इस समारोह में प्रमुख रूप से सीमा अग्रहरि,अशोक भाटिया,श्री गोपाल तुलस्यान, शैलेंद्र गुप्ता, सुशील वर्मा, सिधांशु राय, सरोज अग्रवाल, दीप्ति राय, राकेश ओझा , ममता मिश्रा , सीमा भाटिया ,चंद्र भाटिया, राजीव भाटिया, आयुष भाटिया ,तानसा , विनीत चड्ढा, गिन्नी चढ़ा ,नितिन, सिंपल,आदि लोग विशेष रूप से मौजूद रहे।
9 नवम्बर को सामूहिक विवाह हैं जिसमें आप सभी सम्मानित जन उपस्थित होकर पर कन्या को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।