धुएं से सांस रोगियों की बढ़ी दिक्कत, एक टीबी रोगी की मौत, 13 भर्ती
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर में दिवाली के बाद हवा खराब होने से सांस रोगियों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है। हैलट अस्पताल में दिवाली से अब तक 13 गंभीर रोगी भर्ती हुए। इसमें कई की हालत गंभीर है।*
*प्रदूषण : 300 एक्यूआई से ऊपर*
*अस्पताल में टीबी के 20 रोगी भर्ती हुए। इसमें 43 वर्षीय रोगी की मौत हो गई। वहीं, दो दिन में डेंगू के 17 रोगी मिले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि संक्रामक रोगों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। हैलट के संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि दिवाली से अब तक सांस के 13, बुखार के रोजाना 6 से 7 और पेट संबंधी दिक्कतों के करीब सात रोगी भर्ती हुए*