पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)। गुजैनी क्षेत्र के अंतर्गत मर्दनपुर घाट पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने गुरुवार को डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व को बड़े श्रृद्धा व परपंरागत तरीके से मनाया। शाम को बड़ी संख्या में नहर के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया। आपको बताते चलें की छठ पर माता का इतना आशीर्वाद रहता है की जो लोग श्रद्धा भाव से व्रत रखते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां तक की ऐसे परिवार जिनके घरों में किलकारी नहीं गूंजती माता की कृपा से उनकी संतान प्राप्ति भी हो जाती है इसके साथ ही श्रद्धा भाव से व्रत रखने पर सारी पदों का अपने भी पूर्ण होती खास तौर से यह पूर्वांचल मैं बड़े ही परंपरागत तरीके से मनाया जाता है लेकिन छठ मैया की कृपा से आज पूरे भारत सहित विदेशों के कई शहरों में मनाया जाता है। अगर हम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात करें तो नौबस्ता ए सी पी मंजय सिंह के नेतृत्व मे एस एच ओ विनय तिवारी चौकी मेहरबान सिंह पुरवा का फोर्स तैनात रहा। इसके साथ ही गोताखोर भी नावों में बैठ कर निगरानी करते रहे। छठ पूजा महोत्सव पूरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है वहीं कानपुर के मर्दनपुर क्षेत्र में छठ पूजा महोत्सव में लोगों ने पूरे भक्ति भाव से हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बीडीसी रिंकू साहू ने छठ घाट का फीता काटकर उद्घाटन किया मौके पर अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, उपाध्यक्ष राम श्रीवास्तव, महासचिव विनय यादव, सचिव अगर सेठ सहित हजारों भक्त मौजूद रहे।