जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा
मुकेश कुमार
कानपुर (अमर स्तम्भ)। विगत 21 वर्षों से खस्ताहाल रोड मुख्यमंत्री त्वरित विकास निधि एवं सांसद सहयोग से रोड निर्माण का कार्य शुरू। आपको बता दे कि विगत 21 वर्षों से गुजैनी क्षेत्र में आने वाली रोड जो कि रविदासपुरम, छठपूजा घाट, एकता पार्क,समाधा आश्रम होते हुए गोपालपुर पुल तक जो 21 वर्षों से खस्ता हाल थी। और अपनी दुर्दशा पर विकास के लिए रो रही थी। बारिश में आए दिन जल भराव के कारण रहीगरो के साथ घटनाएं भी हो रही थी। रोड का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री त्वरित विकास निधि योजना एवं सांसद के प्रयास द्वारा शुरू हो गया। वरिष्ठ बीजेपी नेता अरविंद अग्निहोत्री की अहम भूमिका रही। मौके पर आरएस विभाग के एई अशोक सचान, जस करन सिंह व जेई मान सिंह, ईश्वर दयाल व क्षेत्र के मर्दनपुर समाधा आश्रम के संयोजक मनीष वसंदानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। साथ ही विभाग के अधिकारियों ने सड़क की गुणवत्ता चेक की और मौके पर बन रही डामर रोड का मुआयना भी किया।