पप्पू यादव
कानपुर (अमर स्तम्भ)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कांग्रेस जन आंदोलन फ्रंट के नेतृत्व में शहर में गंदगी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट के विरोध में कांग्रेसियों में ज्ञापन नगर आयुक्त को सोपा ज्ञापन के दौरान बताया कि कानपुर दक्षिण की विभिन्न समस्याओ की निम्न समस्याओ का तुरन्त निस्तारण कराके जन साान्य को सुविधा पहुँचाने का कष्ट करें। यह कि पूरे दक्षिण क्षेत्र में कूड़ा करकट का अम्बार लगा होने के कारण लोगो का जीवन नरकीय हो रहा है। हर तरफ गन्दगी का अम्बार के कारण मच्छरो का आंतक काफी बढ़ गया है। यदि यही स्थिति रही तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इस भरी सर्दी मे बेसहारा, असहाय निहाल लोगो की दुर्दशा को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि शहर के सभी रैन बसेरो की व्यवस्था तथा सरकारी बने हुए गृहो को सुव्यवस्थित करने तथा कम्बल आदि की व्वस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट करें तथा शहर भर के विभिन्न चौराहो पर अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कृपा करे जिससे जनता को सुविधा हो सके।कानपुर दक्षिण मे स्ट्रीट लाईटो के अधिकतर बन्द होने के कारण रात के समय सडको पर अँधेरा छाया रहता है। जिसके आढ मे असमाजिक तत्व सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। जिससे समाज मे भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है।पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, अवनीश सलूजा,संजीव मिश्रा,इस्लाम अंसारी,दीपक त्रिवेदी,शिव बलवर्गी, सीता अग्निहोत्री चंदन वर्मा राजीव पांडे गुड्डू यादव, आदि लोग उपस्थित रहे!