महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। जनपद कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा सुदृढ़ीकरण और ऑपरेशन त्रिनेत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यालय जिला पंचायत अधिकारी द्वारा बुधवार को कैलाश भवन, सभागार सी एस ए में ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने, और ग्राम सुरक्षा समितियों के प्रभावी क्रियान्वन के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कानपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत किये जा रहे विशेष प्रयासों की भी जानकारी दी गई। कानपुर नगर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम प्रधानों व व्यापारियों द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गये हैं। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने ऑपरेशन त्रिनेत्र को जन आंदोलन बनाने की अपील की। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त /नोडल अधिकारी ऑपरेशन त्रिनेत्र, बीडीओ, ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी, समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।